जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।
उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर प्रांगण में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया| ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की मृत्यु बुधवार की देर रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हो गई| सांस संबंधी समस्या होने पर उन्हें बुधवार को ही एम्स में भर्ती कराया गया था| इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे|