जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
गुमला:मयूरी ट्रस्ट एवं चैताली कॉलेज लक्ष्मण नगर पोढाटोली रोड गुमला में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद के सदस्य हंदू भगत ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया, श्री भगत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिनको देश की जनता कभी भूल नहीं सकती ।हम सभी लोगों को उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश और समाज के विकास के लिए काम करने की जरूरत है।मयूरी ट्रस्ट के डायरेक्टर वसंत कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, देश की आजादी में उल्लेखनीय योगदान देने के कारण ही उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि से देश की जनता सम्मानित की है। हम सभी लोगों को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए और देश और समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि नए सत्र में बीएड डीएलएड नर्सिंग और वकालत ,इंटर नामांकन एवं नीट कोचिंग की तैयारी मयूरी ट्रस्ट के द्वारा कराई जा रही है और नामांकन इसमें चालू कर दिया गया है। मौके पर सचिव चैताली सेनगुप्ता,डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता समाजसेवी नीरज कुमार सिंह लोदरो, भगत, रूबी देवी अलीशा बडाईक प्रियांशी बडाईक,सोनम कुमारी सुषमा कुमारी अनिशा कुमारी रविता कुमारी अनिमा इंदवार पूर्णिमा कुमारी, आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
