जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मलूटी पंचायत भवन की स्थिति जर्जर बनी हुई है और कई जगहों पर दरारें पड़ गई कई वर्षो से रंग रोंगन भी नही हुआ। पंचायत भवन में कई जगहों पर प्लास्टर छूट रहे हैं, प्लास्टर छूटकर गिर भी रहे हैं। सरकार पंचायती राज विभाग से कई लाखो करोड़ों रुपए पंचायत को आवंटित किए जाते हैं ताकि पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की समस्याओं को दूर की जा सके तथा साथ ही पंचायत भवन को रंग रोंगन मरमत्ती सही तरीके से किया जा सके। वहीं पंचायत भवन में बने जल मीनार वर्षों से खराब पड़ा हुआ हैं। इस पर पंचायती राज विभाग को ध्यान देने की जरूरत है, और प्रखंड क्षेत्र में जितने भी पंचायत जर्जर स्थिति में हैं सबको रंग रोंगन तथा मरम्मत कार्य करवाना चाहिए।
