मस्जिद पर सर्वे करने के  दौरान हुई हिंसा, पथराव और गोलीबारी में कई नागरिकों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत

पाकुड़। संभल जिले में जामा मस्जिद पर सर्वे करने  के  दौरान हुई हिंसा, पथराव और गोलीबारी में कई नागरिकों की मौत और  घायल होने की समाचार हैं इसके विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, पाकुड़ जिला समिति ने पुराना सदर अस्पताल के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद सदस्य मो हंजेला शेख ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही व कानून व्यवस्था की विफलता और न्यायपालिका के भेदभावपूर्ण रवैये को भी उजागर करती है। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन करते   सर्वेक्षण का आदेश दिया गया, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। प्रदेश संगठन महासचिव हबीबुर्रहमान ने कहा कि संभल की घटना संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर आघात है। यह सुनिश्चित करना सरकार और न्यायपालिका की जिम्मेदारी है कि सभी धर्मों और समुदायों के साथ समानता और न्याय का व्यवहार किया जाए। धरने के माध्यम से पार्टी संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को मुआवजा देने, पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का सख्ती से पालन कराने की मांग कर रही है। कानून के उल्लंघन करने के मामले में प्रशासन और पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। मौके पर जिला अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अमीर हमजा, जिला महासचिव अधिवक्ता अब्दुल हन्नान, जिला कमेटी सदस्यों सह मीडिया प्रभारी अधिवक्ता हक साहब, जिला उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, विधानसभा कमेटी अध्यक्ष मोसा व सचिव मंजर शेख, प्रखंड अध्यक्ष अहेदुल शेख समेत अन्य मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool