महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने विभिन्न गांव का दौरा किया, मांगा आशीर्वाद सुधांशु शेखर जागता झारखंड देवघरदेवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामूडीह पंचायत और बाघमारी पंचायत के दर्जनों गांव का दौरा महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान रामूडीह, कपसिया, सिमराखास, दल्लुरायडीह, सिमराडीह, प्राणडीह , बाघमारी, सरदाहा आदि दर्जनों गांवों का उन्होंने मोटरसाइकिल पर दौरा कर लोगों से मिले और अपने पक्ष में वोट करने का अपील किया। उन्होंने बताया कि इस बार विभिन्न समुदाय के सभी लोगों के द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। सभी लोगों ने जीत का आश्वासन दे रहे हैं। विधायक प्रत्याशी सुरेश पासवान ने बताया कि इंडिया का गठबंधन का पुनः सरकार बनेगी। पुनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनेंगे। मईया सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को दिसंबर से 2500 रूपया मिलेंगे। देवघर विधानसभा क्षेत्र में भरपूर सहयोग मुझे मिल रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार सभी लोग अपना समर्थन देकर भारी मतों से मुझे विजई बनाएंगे।लोगों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, मनोज रवानी, अजय यादव, रोहित मंडल, इंद्र नारायण सिंह, नवल यादव, बुधन यादव, पांडे मंडल, रामप्रसाद मंडल, वासुदेव सिंह, कृष्ण सिंह, श्रीकांत यादव, जितेंद्र भारती, बाघमारी पंचायत के पूर्व मुखिया नागेश्वर सिंह, बाघमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर पाण्डेय, फारूक अंसारी, शशि यादव सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool