जागता झारखंड धनबाद संवाददाता राम दयाल साह :जिला प्रशासन की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर यह कार्यक्रम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से नवनियुक्त महिला उद्यमियों के लिए आयोजित किया गया।प्रशिक्षण सत्र में पीएम विश्वकर्मा योजना, ई-श्रम, श्रमदान पोर्टल, डिजी पे, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक मोहम्मद अंजर हुसैन ने कहा कि महिला उद्यमियों को सीएससी से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य उन्हें डिजिटल सेवाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और उनकी मासिक आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है।

