
जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली। नारायणपुर
जिला समाज कल्याण विभाग जामताड़ा के तत्वाधान में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांव में किशोर बबुआ कला परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम में मौजूद
किशोर बबुआ, अंजली भारती, कविता कुमारी, जादू यादव, शिव चरण, बेनी मंडल के सदस्यों ने कोरीडीह वन पंचायत के मुकुंदपुर व हेठटोला गांव में टिम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में फैली तमाम कुरीतियों पर समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। जिसमें महिला के विरुद्ध घरेलू हिंसा,सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम,डायन प्रथा विषय पर नाटक दिखाया।नाटक के प्रस्तुति देखने गांव के बच्चे बुजुर्ग एवं भारी संख्या में महिला उपस्थित देखें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि समाज के लोग जागरुक हो और अपने अधिकार के प्रति सशक्त बने। मौके पर हातिम शेख,शमशेर शेख लालू प्रसाद यादव कविता कुमारी,आरती देवी कुलसुम बीबी राकीम बीबी सजदा बीबी यादि उपस्थित थे।
