जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
जामताड़ा जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।वही बात करें नाला प्रखंड के मशहूर मूर्तिकार अक्षय भंडारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक देवी सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।जहां 400 रुपए से लेकर 37000 रुपए तक की 125 मूर्तियों का निर्माण किया गया है।यहां की मूर्तियों की डिमांड पड़ोसी जिला दुमका के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी है।यहां दुमका से ऑर्डर किए गए जगन्नाथ बलराम सुभद्रा फ्रेम में जगन्नाथ के जगह देवी सरस्वती की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।इसके अलावा भी कई आकर्षक मूर्तियों का निर्माण किया गया है।रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों में प्रतिमाओं को पंडालो एवं शिक्षण संस्थानों में ले जाकर स्थापित किया जा रहा है।जहां सोमवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी। इस संबंध में मूर्तिकार अक्षय भंडारी ने बताया कि हम करीब 15 साल से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं।हम दुर्गा, काली,सरस्वती एवं विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं का मूर्ति बनाते हैं,इस साल भी हम और मेरे सहयोगी शिल्पी रूपेश पाल,दयामय पाल ,चिनू पाल,जितेन पाल,दीपक पाल ने 125 पीस सरस्वती माता की मूर्तियां बनाई है ,जिसका रेट 400 से लेकर 40000 तक है।आमदनी के बारे मे कहा हम लोग मूर्ति बनाकर ज्यादा तो नहीं अपने परिवार चलाने लायक पैसा कमा पाते हैं।वहीं जिला प्रशासन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियां की गई है।सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
