मानसिक रोगी एवं उसके के परिवार से विधिक सेवा प्राधिकार गुमला की टीम जाकर मुलाकात की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला


घागरा प्रखंड के बनियाडीह ग्राम में एक ही परिवार में दो मानसिक रोगी के बारे में अखबार में समाचार के माध्यम से माननीय झालसा ने  संज्ञान लिया तथा डालसा गुमला को मामले की जांच का निर्देश दिया इस पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री धुर्व चंद्र मिश्र ने  अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री राम कुमार लाल गुप्ता को जांच के आदेश दिए। माननीय सचिव ने तुरंत ही बनियाडीह ग्राम गये और पीड़ित परिवार से मुलाकात की । घर पर पीड़ितों के माता से मुलाकात हुई सचिन महोदय ने उनसे उनके पारिवारिक हाल-चाल की विषय में जानकारी ली और उन्हें  पीड़ितों   के बेहतर इलाज के लिए रिमपास में भर्ती कराने हेतु इलाज संबंधी कागजों की मांग की इस पर पीड़िता की मां ने कहा कि उनके पति घर पर नहीं है लोहरदगा गए हैं जो दो-तीन दिन बाद लौटेंगे और सभी कागज उनके पास है उनके रहने पर भी कागज उपलब्ध हो पाएगा ,उन्होंने यह भी कहा कि यदि दोनों पीड़ितों का इलाज घर पर रहकर ही हो तो ज्यादा बेहतर होता,उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों को सदर अस्पताल से निशुल्क दवाई की प्राप्ति हो जाती है। सरकारी लाभ के संबंध में पीड़ितों की माता ने यह भी बताया की उन्हें वृद्धा पेंशन, राशन, एवं पीड़ितों को भी पेंशन का लाभ मिलता है, उन्होंने अपने छोटे बेटे के लिए कोई रोजगार देने की बात कही । छोटे बेटे मुकेश से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह प्रज्ञा केंद्र चलाते हैं प्रधानमंत्री रोजगार योजना से कंप्यूटर आदि उन्हें मुहैया कराया गया है। मौके पर स्थाई लोक अदालत के पूर्व सदस्य श्री शंभू सिंह, पीएलबी  मंगलेश्वर उरांव, जोसेफ किंडो ,डीएलएसए के प्रकाश पांडे आदि उपस्थित थे ।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool