मार्खम कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
इतिहास विभाग के वरीय सहायक प्राध्यापक व कार्यालय सहायक को दी गई भावभीनी विदाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड हजारीबाग ब्यूरो चंदन राणा

मार्खम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि कॉलेज के इतिहास विभाग के वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ जय गोविंद प्रसाद व कार्यालय सहायक विनोद कुमार वर्मा जी ने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा तथा कर्मठतापूर्वक कार्य किया है, जिसे कॉलेज परिवार हमेशा याद रखेगा। उक्त बातें स्थानीय मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित   सेवानिवृत्ति के अवसर पर  विदाई सह  सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या  ने कही। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को सींचने में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हर संभव प्रयास किया है। सेवाकाल के अंत में सेवानिवृत्ति एक परंपरा है जो सभी सेवा कर्मियों के साथ होता है। समारोह में कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले हमारे दोनों सहयोगियों की आज से जीवन के नए अध्याय की शुरुआत होगी। इन्होंने अपनी सेवाकाल में कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति निभाया, जिसे महाविद्यालय परिवार कभी भूल नहीं सकता। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि दोनों सहयोगियों ने आज अपनी सेवाकाल से सिर्फ अवकाश प्राप्त किया है।अपने विदाई समारोह के अवसर पर भावुक होते हुए डॉ जय गोविंद प्रसाद और विनोद कुमार वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस विदाई समारोह में कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। समारोह में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सेवानिवृत डॉ  जय गोविंद प्रसाद व विनोद कुमार वर्मा का सम्मान माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या और प्रोफेसर इंचार्ज ने शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में मंच संचालन कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों में मुख्य रूप से डॉ अजीत कुमार तिवारी, डॉ जीके झा, डॉ विनय कुमार बैठा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रंजीत कुमार दास, प्रो अंजना मर्सी तिर्की, डॉ अमृता एक्का, प्रो काजल किरण, प्रो बलवंती कुमारी, प्रो अनुभा स्टेफी तिर्की, डॉ कनक रागिनी, डॉ लाडली कुमारी, डॉ सिंधु केरकेट्टा, डॉ मिथिलेश,प्रो संतोष रविदास, प्रो अंतरा गुप्ता, डॉ रूपम कुमारी, डॉ विष्णु शंकर,डॉ आशीष प्रवीण, डॉ केपी पाण्डेय समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सूर्यकांत गांगुली,कल्याणी देवी, सोनी बरियार, ज्ञान रंजन, समेत शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool