माही स्पोर्ट्स येलो में 110 रनों से जीता मैच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज


साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम संत जेवियर स्कूल बी के बीच मैच खेला गया।
माही स्पोर्ट्स येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
20 ओवर में 01 विकेट पर 211 रन बनाए। आदित्य ज्ञान ने 101 व शोएब अंसारी ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। संत जेवियर स्कूल बी के गेंदबाज आयुष राज ने 01 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संत जेवियर स्कूल बी की टीम 18.5 ओवर में 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मीत कुमार ने 12, भारत भूषण ने नाबाद 21 व शिवम ने 13 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज उमर फारूक, तौसीफ अंसारी, देव तुरी ने 2-2 व वमीक नईम व विष्णु ने 1-1 विकेट लिया। माही स्पॉट्स येलो ने 110 रनों से जीत हासिल की। माही स्पोर्ट्स येलो के खिलाड़ी आदित्य ज्ञान को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि सूर्या स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुमंन ने आदित्य ज्ञान को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग के एस सौरभ ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, ग़ोपाल सिंह, मो जुनैद सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि 29 नवंबर को महतो बागान बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला जाएगा।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool