मुखिया  अजीमुद्दीन अंसारी ने मथुरा प्रसाद महतो को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन
तोपचांची/धनबाद

*झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष टुंडी प्रखंड के कदैयाॉ पंचायत के मुखिया मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी ने इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत मिलने पर झारखंड के मतदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड के टुंडी विधानसभा क्षेत्र टुंडी प्रखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठन की शुरुआत हुई है टुंडी से दिशोम गुरु शिबू सोरेन का भावनात्मक लगाव है आज भी टुंडी के जंगलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्षों और उनके बलिदानों को देखा और समझा जा सकता है। टुंडी से ही झारखंड अलग राज्य की लड़ाई शुरू की गई थी जो मकाम तक पहुंची और उनका संघर्ष सफल हुआ और आज हम झारखंड अलग राज्य में सांस ले रहे हैं। टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा प्रसाद महतो चार बार विधायक बने और उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा को टुंडी विधानसभा क्षेत्र में गुरु जी के सपनों को साकार करने का काम किया। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के नेताओं से निवेदन करता हूं के टुंडी की माटी का सम्मान करते हुए गुरु जी के सपनों को साकार करने वाले पूर्व मंत्री टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो टुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो लकीर खींची है उसकी मिसाल नहीं मिलती। टुंडी में शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो का प्रयास रंग लाया और टुंडी में  गुरु जी शिबू सोरेन इंटर महाविद्यालय, टुंडी में अनाथ विद्यालय, और स्वास्थ्य सुविधा के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में अनेकों काम किए हैं। वहीं बिजली पानी सड़क जैसी सुविधा के लिए कारगर कदम उठाए हैं। मथुरा प्रसाद महतो ने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की वह हमेशा सबों को साथ लेकर चलते है,पुरे विधानसभा क्षेत्र में आज तक छिटपपुट घटनाओं को छोड़कर कभी भी हिंदू मुसलमान का झगड़ा होने नहीं दिया और अगर कहीं भूल बस इस तरह के समस्या उत्पन्न हुई तो उन्होंने फौरी कार्रवाई करते हुए उसे हल कराया। मेरा झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से निवेदन है कि मथुरा प्रसाद महतो के कार्य और उनकी सीनियरिटी को देखते हुए झारखंड का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। अल्पसंख्यक समुदाय  आदिवासी समुदाय टुंडी के सभी समुदाय का और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए पुनः टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो को विधायक बनाने में सफलता हासिल की और पूरे झारखंड में मुस्लिम समुदाय और आदिवासी समुदाय के साथ साथ सभी समुदाय के लोगों ने सक्रियता के साथ इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है जो सराहनीय है । अजीमुद्दीन मुखिया ने आगे कहा के मुस्लिम समुदाय के वोट को बिखरने से रोकने में काफी मेहनत की और मुस्लिम समुदाय के नौजवानों में जागरूकता पैदा कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने में सफलता हासिल की। मैं मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड का उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग करता हूं*
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool