मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो 

दुमका। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (डीजीआरसी) की बैठक दिनांक 30.11.2024 को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला शिकायत निवारण समिति (डिजीआरसी), दुमका आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में की गई। बैठक का उद्देश्य आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत चिन्हित संदेहस्पद दावों पर निर्णय लिया जाना था। संदेहस्पद दावों की जाँच हेतु जिले के कुल 05 अस्पतालों से कुल 92 दावे थे। जिसमें सदर अस्पताल, दुमका के कुल 03 दावे, बासुकी त्र्यंबकेश्वर आँख अस्पताल, दुमका के कुल 03 दावे, न्यू केयर अस्पताल, दुमका के कुल 06 दावे, नारायण ऑर्थो, दुमका के कुल 02 दावे तथा भारती अस्पताल, दुमका के कुल 78 दावे थे। बैठक में समिति द्वारा सदर अस्पताल, दुमका, बासुकी त्र्यंबकेश्वर आँख अस्पताल, न्यू केयर अस्पताल तथा नारायण ऑर्थो के सभी दावों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, इन सभी अस्पतालों को सख्त निदेश दिया गया कि नियमों एवं प्रावधानों के अंतर्गत संस्थानों को संचालित करें अन्यथा भविष्य में इसकी पुनर्रावृत्ति होने पर कानूनी तथा दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। भारती अस्पताल के कुल 78 दावों पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इनके सभी दावों को निरस्त कर दिया जाए तथा इनका आयुष्मान भारत के अंतर्गत निबंधन रद्द करने की अनुशंसा एस एच ए  से की जाए।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool