जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार
चंदवा। पूर्व प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता मनोज चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने व राज्य में गठबंधन की सरकार बनने की बधाई दी है। मनोज चौधरी ने कहा कि राज्य में प्रचंड बहुमत से इंडिया गंठबंधन की सरकार बनी है जिससे यहां की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। जिस प्रकार से राज्य की जनता ने अबुआ सरकार को अपना समर्थन दिया है उससे विपक्ष को सबक लेने की आवश्यकता है। विपक्ष के फुट डालो राज करो कि नीति को झारखंड की जनता ने सिरे से नकार दिया है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार सफलता के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पिछली सरकार में विकट परिस्थितियों में सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल उतारने का कार्य किया था। आगे भी गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का कार्य किया जायेगा।