मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा दो यूनिट रक्त दान कर मरीजों को मदद किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा

लोहरदगा: जानकारी के अनुसार लोहारदा सदर अस्पताल में *मरीज रोजी परवीन* पिता समीर अंसारी पता भंडारा के रहने वाली का ईलाज चल रहा है।  जहां ईलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीज को बी पॉजिटिव बल्ड के आवश्कता बताया गया। परिजनों द्वारा काफी मकस्सत के बाद भी कहीं से ब्लड का इंतजाम नहीं हो सका तब परिजनों ने मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी से संपर्क किया जिसके बाद सोसाइटी के सदस्य *सैय्यद वसीम* ने तुरंत पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य *जफर अली* से संपर्क किया जिसके बाद *जफर अली* ने तुरंत अपना काम धाम छोड़ बल्ड बैंक पहुंच कर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया। वही पास में एक ओर *मरीज रेहाना खातून* का ईलाज चल रहा है जिसे ईलाज के दौरान चितिक्सकों ने ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताया परिजनों द्वारा सोसाइटी से मदद मांगा जिसके बाद सोसाइटी के सदस्य *शकील अंसारी* ने एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया।  मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष अब्दुल बब्बन, सचिव सज्जाद खलीफा, नायाब सदर अरफात अंसारी, नायाब सिक्रेट्री हैदर अली, मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, रक्त दान प्रभारी गुफरान खान, नूर अंसारी, कोषाअध्यक्ष नसीम अंसारी, सरपरस्त मेंबर सैय्यद सड्डू, मेराज अंसारी, तारिक खान,आदि लोग उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool