जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा: सदर अस्पताल में *मरीज गजाला परवीन* पति सनाउल्लाह अंसारी न्यू आजाद बस्ती के रहने वाली का ईलाज चल रहा है। जहां ईलाज के दौरान चितिक्सकों द्वारा मरीज को ए पॉजिटिव बल्ड की आवश्कता बताया। परिजनों द्वारा काफी खोज बिन के बाद भी कहीं से ब्लड इंतेजाम ना हो सका परिजनों ने मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी से संपर्क किया जिसके बाद सोसाइटी के *संस्थापक सैय्यद वसीम* ने तुरंत पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य *हाशिम अंसारी* से संपर्क किया जिसके बाद हाशिम अंसारी तुरंत बल्ड बैंक पहुंच कर एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया। मौके पर संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष मोहिमिन (बब्बन) सचिव सज्जाद खलीफा, मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी,कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, नायाब सदर अरफात अंसारी, नायाब सिक्रेट्री हैदर अली, रक्तदान प्रभारी गुफरान खान, नूर अंसारी, दिलशाद, सम्मी खान, मेराज अंसारी, इरफान आलम, सैय्यद सड्डू, मोईज खान, इमदाद खान, सैफुल्लाह, उमर, नाहिद हसन, वैस अख़्तर, जावेद कुरैशी, रिंकू कुरैशी, अनस, मिथुन कुरैशी,आदि लोग मौजूद थे। बता दें कि मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी का गठन वर्ष 2013 में किया गया था। जिसके बाद सोसाइटी द्वारा लगातार लोगों हर तरह से मदद करने का काम कर रहा है चाहे ब्लड से हो या किसी अन्य प्रकार का मदद हो। सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदो के लिए खड़ा रहता है। चाहे वह किसी भी जाती धर्म से हो सोसाइटी सभी लोगों को मदद करता है और इंसानियत का बढ़ावा देता है।
