मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी ने दो यूनिट किया रक्त दान । रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं : तुफैल अंसारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा:लोहरदगा के सदर अस्पताल में मरीज मुर्तुजा अंसारी पिता अब्बास अंसारी नावाडीह के रहने वाला का ईलाज चल रहा है जहां ईलाज के दौरान चितिक्सकों द्वारा मरीज अब्बास अंसारी को ओ पॉजिटिव ब्लड का आवश्कता बताया गया जिससे परिजनों द्वारा काफी खोज बिन करने बाद भी बल्ड इंतेजाम ना हो सका जिससे परिजनों काफी परेशान थे तब परिजनों को किसी से मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी से संपर्क करने को कहा परिजनों ने सोसाइटी के अध्यक्ष मोहेमिन (बब्बन)से संपर्क किया अध्यक्ष ने तुरंत पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य शाद गौहर से संपर्क कर बल्ड के लिए कहा शाद ने फौरन बल्ड बैंक पहुंच कर एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया। वही पास में एक और मरीज कर्मपाल उरांव हरमू रोड का ईलाज चल रहा है जिसे चिकित्सकों द्वारा मरीज को बी पॉजिटिव बल्ड का आवश्यकता बताया परिजनों ने सोसाइटी के सदस्य अजीम अंसारी से ब्लड के लिए कहा अजीम अंसारी फौरन बल्ड बैंक पहुंच कर मरीज कर्मपाल उरांव को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान कर मानवता का परिचय दिया।मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम,अध्यक्ष मोहेमिन(बब्बन)सचिव सज्जाद खलीफा,मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी,नायाब सदर अरफात अंसारी,नायाब सिक्रेट्री हैदर अली,कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी,ब्लड प्रभारी मान्या कुरैशी,गुफरान खान,राजन,फैसल अंसारी,नूर अंसारी,सर परस्त सैय्यद सड्डू,पाले भाई,सम्मी खान,मोहम्मद रेहान,इरफान आलम,तौफीक अंसारी,तौसीफ अंसारी,दानिश,सदाम,आतिफ इकबाल,तारिक अनवर,असलम अंसारी,मानन अंसारी मुजीबअंसारी,मेराज अंसारी,सैयद उबैदुल्लाह,सैयद चिंटू,वाजिद खान,सैयद आहिल,निक्कू खान,मुस्लिम खान,रिजवान खान,जांबाज अली,फिरोज अंसारी,मोहम्मद रजी,समीर खान,अलमास खान,दिलशाद,सैफुल्लाह अंसारी,मोनू अंसारी,आसिफ खान,मोहम्मद मुंतज़िर,मिथुन कुरेशी,फैज कुरैशी,रिजवान कुरैशी,उमर खान,मोहम्मद कैफी,आसिफ आदि लोग मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool