दो दिवसीय समर कैंप मे 150 से अधिक बच्चो ने लिया भाग
जागता झारखंड साहिबगंज संवाददाता : साहिबगंज शहर के छोटा पंचगढ़ स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय साहिबगंज शाखा के सेवा केंद्र की ओर से डॉ अजय कुमार सिंह एवं राजेश कुमार सिंह के मकान मे चल रहे दो दिवसीय समर कैंप मे 150 से अधिक बच्चो ने भाग लिया.इस समर कैंप में भविष्य निर्माण और भविष्य इंडिया के धरोहर बच्चों को कई प्रकार के मूल्य आधारित खेल रचनात्मक प्रतियोगिता तथा सृजनात्मक राजयोग शिक्षा तथा पर्यावरण जागरूकता और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से बच्चों को कई प्रकार के नैतिक शिक्षाएं दी गई. इस कार्यक्रम में कोलकाता बारानगर सेवा केंद्र से आई बी के पिंकी दीदी एवं स्मृति दीदी और साहिबगंज सेवा केंद्र के प्रभारी बी के बिंदु दीदी और नीतू दीदी द्वारा बच्चों को कहानियां के माध्यम से आत्मा परमात्मा का ध्यान तथा कर्मों के गहन गति का ज्ञान दिया गया.और बच्चों को शुभ कर्म करने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों को अपने तन मन के साथ-साथ मन का भी ध्यान रखने की विधि सिखाई गई.जिसमे बच्चो को पढ़ाई मे मन लगाना आसान जो जाए. और बच्चों के माता-पिता को भी राजयोग का महत्व समझाया गया.वही समर कैंप मे आये बच्चे तेजस ओझा,मानवी पटेल,सानवी सिंह,रवि राज सिंह,अंशिका सिंह ने अपने अनुभव व्यक्त किए.कार्यक्रम के अंत मे सेवा केंद्र की ओर से सेवा केंद्र के प्रभारी बी के बिंदु दीदी,झूमावती हॉस्पिटल के निदेशक राजेश सिंह एवं संगीता देवी के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र कॉपी कलम चॉकलेट बांटा गया.साथी ईश्वरीय सौगात देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया.
