जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िय (पाकुड़) : पाकुड़िया प्रखंड में इन दिनो वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है । पाकुड़िया महेशपुर मुख्य सड़क पर महेशपुर जाने क्रम में डमरसोल के पास मोटरसाइकिल अंतुलित होने से वाहन चालक रेल पाड़ा आसनसोल वद्रमान निवासी सादाब रसीद , उम्र 38 वर्ष सडक में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया।जहां उसका प्राथमिक ईलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत एवं चिकित्सक डॉ मंजर आलम द्वारा किया गया । चिकित्सक डॉ मंजर ने बताया कि घायल व्यक्ति के दाई पैर टूट गया एवं दाई हाथ में चोट लगी है ।प्राथमिक ईलाज के उपरांत बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया।
फोटो-
