जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: मुर्शिदाबाद जंगीपुर मे इलाजरत पाकुड़ बल्लावपुर के 27 वर्षीय संवारा बीबी को तत्काल ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी। परिजनों द्वारा काफी प्रयास किया गया परंतु रक्त का उपाई नहीं हों पाया। परिजनो ने इंसानियत फाउंडेशन से मदद की गुहार लगाई, तभी समूह के एक्टिव सदस्य मोसारफ शेख को जानकारी मिला और अपना काम छोड़कर जंगीपुर ब्लड अधिाकोष की ओर रवाना हो गए इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य हमेशा दुसरो को मदद करते आ रहे है खासकर रक्तदान क्षेत्र मे सराहनीय काम करते आ रहे हैं जंगीपुर मे ए पॉजिटिव मोसारफ शेख ने रक्तदान करने के बाद युवाओं को संदेश दिया रक्तदान महादान आपलोग बेझिझक करें
रक्तदान. मौक़े पर सेताब शेख, फरजन शेख, हाजी अब्दुल रहीम कर्मचारी मौजूद रहे है।
