मोहनपुर *चितरपोका मध्य विद्यालय की गोली कांड के घटना के तीसरे दिन विद्यालय  खुला* पर *244 बच्चे* नहीं जा रहे हैं स्कूल ।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाया और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की की अपील।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुधांशु शेखर जागता झारखंड देवघर

मोहनपुर: मध्य विद्यालय चितरपोका में बीते दिन पारा शिक्षक ने प्रधान शिक्षिका को गोली मारे जाने की घटना के  तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच कर स्कूल का ताला खोल दिया गया पर बच्चे नही आए। अब यहां करीब 244 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई ठप है। घटना को लेकर स्कूल के बच्चों का यह डर सता रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यहां के अभिभावकों से बैठक कर बच्चों को स्कूल भेजने आग्रह कर रहे हैं। इस दौरान बच्चों के शैक्षणिक जानकारी दी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यहां के शिक्षकों को नियमित संचालन करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय की विकास और बच्चों को शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए सहयोग की अपील की ।
_क्या है पूरा मामला_
दरअसल बीते गुरुवार को पारा शिक्षक शैलेश यादव ने प्रधान शिक्षिका चांदनी को क्लासरूम के अंदर गोली मारकर घायल कर दिया था। गोली की फायरिंग की आवाज से बच्चे डर से क्लासरूम से बाहर आ गए थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool