जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा : भंडरा थाना परिसर में मुहर्रम एवं घूरती रथ यात्रा को लेकर आज मंगलवार 4 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक रखा गया है वही भंडरा थाना के प्रभारी अरविंद सिंह ने छेत्र के सभी मुखिया एवं शांति समिति के सदस्य गण, प्रेस बंधु एवं छेत्र के गणमान्य लोगों से खास अपील करते हुवे कहा है शांति समिति की इस बैठक में जरूर शामिल हों और नेक मशवरा नवाजें ताकी छेत्र में किसी भी तरह का कोई होनी अनहोनी न हो।
