जागता झारखंड संवाददाता , तरहसी (पलामू) मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में शनिवार को मोटरसाइकिल मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर सुबास चौक, मिडिल स्कूल चौक, बेदानी मोड़ होते हुए आरका, टरीया, छकनाडीह, गुरहा, पाठक पगार सहित विभिन्न पंचायतों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आम जनता से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की।थाना प्रभारी आनंद राम ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक है। इसे पूरे इलाके में शांतिपूर्ण और सम्मानपूर्वक मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।मोटरसाइकिल मार्च के माध्यम से पुलिस ने गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्कता बरतने और सामुदायिक सहयोग बनाए रखने की सलाह दी। इस मार्च में पुलिस जवानों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और कहीं भी गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मार्च के दौरान पूरे रास्ते में पुलिस की गश्ती और माइकिंग के माध्यम से लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया।
