Search
Close this search box.

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शमीम अहसन जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महागामा पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए तथा तय समय सीमा के भीतर शांतिपूर्वक समाप्त किया जाए। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। आयोजकों से कहा गया कि वे संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करें। बैठक में पूर्व मुखिया मंजूर आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, मुखिया प्रतिनिधि नौशाद आलम,मुखिया प्रतिनिधि जोगेंद्र कुमार,मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह, जीच्छू रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर आलम, शाहीन आलम सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें