मौलाना आजाद सभी धर्म समुदाय को अपने दिल में बसाए रखते थे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा पर ज्यादा जोर देते थे : गुलाम मुस्तफा

रांची : हजरत मौलाना अबुल कलाम आजाद( रह o )योंमे पैदाइश जयंती समारोह भारतीय एकता कमेटी के तत्वाधान में मनाया गया । इस अवसर पर मौलाना आजाद के चित्र पर मलयार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।  इस शुभ अवसर पर भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा की हजरत मौलाना अबुल कलाम आजाद( रहo) सभी धर्म समुदाय को अपने दिल में बसाए रखते थे । सभी को अपने साथ जोड़कर चलते थे मौलाना आजाद एकता भाईचारा अमन शांति के प्रतीक थे ! हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री थे और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देते थे ।  नजरबंदी के दौरान रांची में बहुत ही अच्छे-अच्छे कार्य किए ।  अंजुमन इस्लामिया और मदरसा इस्लामिया को कायम किया जुमा के दिन जामा मस्जिद रांची में जब मौलाना आजाद तकरीर करते थे तो सभी धर्म समुदाय के लोग उनके तकरीर को सुनने आया करते थे ! मौलाना आजाद एकता भाईचारा प्यार मोहब्बत को ज्यादा महत्व देते थे । हमेशा चाहते थे कि देश और समाज में अमन शांति प्यार मोहब्बत कायम रहे । सचिव रामेश्वर राम ने मौलाना आजाद को एक नेक दिल इंसान बताया जिन्होंने सभी धर्म को अपने साथ जोड़ कर रखा महासचिव बुलंद अख्तर ने कहा मौलाना आजाद हिंदू मुस्लिम एकता के बहुत बड़े पहचान थे और हमेशा  सभी से मिलजुल कर देश के विकास के बारे में बातें किया करते थे । इस अवसर पर एलियस कश्यप जोसेफ लकड़ा मोहम्मद निसार मोहम्मद सितारे महबूब आलम मनोज राम और अहमद रजा आदि उपस्थित थे ।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool