यातायात नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन के द्वारा फूल, माला पहनाकर चालकों से परिवहन विभाग के नियमों का पालन, अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़: 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक जिला में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिला अनुमंडल पदाधिकारी,पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व मे एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को यातयात नियमों को लेकर जागरूक किया गया।इस अभियान के तहत अंबेडकर चौक, पाकुड़ नगर थाना चौक,गांधी चौक एवं शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहो पर एवं ट्रैफिक चेकिंग स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जिला प्रशासन के द्वारा आग्रह के साथ चेतावनी दिया गया तथा ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ के महत्व को बताया।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर,अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी एसडीपीओ सदर पाकुड़ डी एन आजाद, एमवीआई अमित कुमार तथा थाना प्रभारी कन्हैया यादव, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह,सड़क अभियांत्रिक विश्लेषक अज़हद अंसारी ने अलग-अलग जांच स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को फूल दे कर माला पहनाकर कर जागरूक करने के साथ नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों को शर्मिंदगी महसूस कराई। अभियान के दौरान राहगीर एवं छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से के माध्यम से मैसेज देने का प्रयास किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें,चार पहिया या भारी वाहनों में सीटबेल्ट का प्रयोग,सड़क पर निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाने,ओवरलोड नहीं करने व यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही सडक दुर्घटनाओं के कारणों से अवगत कराया गया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool