Search
Close this search box.

युवा कम्पास का भव्य उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा नया मंच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा/कुरडेग : प्रखंड के झिरकामुण्डा में आज दिनांक 21 मई को युवा कम्पास का उद्घाटन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी नैमन कुजूर के द्वारा किया गया। समारोह की शुरुआत समय 10 बजे पर दीप प्रज्वलन और रीबन कटींग कर स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों ने युवाओं के लिए इस नए केंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला। यूथ हब का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, करियर काउंसलिंग और स्टार्टअप सहयोग जैसे अवसर प्रदान करना है। मुख्य अतिथि ने कहा, यूथ हब न केवल युवाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि यह समाज को नई दिशा देने का कार्य भी करेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वर्कशॉप्स और प्रदर्शनी का भी आयोजन तथा रैली निकालकर जागरूक किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें मुख्य रूप से उपाध्यक्ष जिला परिषद सोनी कुमारी पैंकरा, उपाध्यक्ष बीस सुत्री सिमडेगा मनोज जयसवाल, अंचल अधिकारी श्किरण डांग, बीपीओ जया रशमी, एच एम श्री श्रवण बड़ाईक, गड़ियाजोर, चाड़रीमुण्डा, कुटमाकच्छार, बड़कीबिउरा, खिंडा के मुखिया तथा रेसिटी डायरेक्टर बसंत जी तथा जीशान खान और टी आर आई एफ से ब्लॉक कोडिनेटर प्रशांत जोनकों, नितू सिंह, हब कोडिनेटर बलबीर कुमार तथा सुरेखा, कामेश्वरी , निलम, निशी मिंज, संध्या यादव, नसीमा, अरबिंद एकका, सुनिल, रेशमा, नेहा, सनीम केरकेट्टा और उद्यमी, युवा उपस्थित रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि