मोहम्मद इरफान जागता झारखंड ब्यूरो चीफ रामगढ़
गोला प्रखंड के युवा अध्यक्ष कौसर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी के आला अधिकारियों से रामगढ़ विधायक ममता देवी को मंत्रिमंडल मैं शामिल करने का मांग किया ! कौसर रजा ने कहा रामगढ़ विधानसभा के आजसू पार्टी के किला को जिस तरीके से ममता देवी ने ध्वस्त किया एवं क्षेत्र के सुख शांति और चौमुखी विकास के लिए उत्तरी छोटा नागपुर क्षेत्र से श्रीमती ममता देवी को कैबिनेट में जगह मिलनी चाहिए इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर अब्दुल लतीफ लुकमान अंसारी नुरुल्लाह अंसारी मारूफ अंसारी सगीर अंसारी शमीम अंसारी कुलदीप करमाली विकास ठाकुर उमर राजा विकास कुमार महतो जियारत हुसैन जावेद अख्तर इब्राहिम अंसारी और आदि लोग उपस्थित