Search
Close this search box.

रंथ मेल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सजने लगी दुकानें।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में 151 सालों से निकाली जा रही है रथ यात्रा, समिति की तैयारीयां पूरी ।

सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की निगरानी, पांच जगहों पर की जाएगी ब्रेकेटिंग।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा : जिले के भंडरा में आगामी 27 जून को ऐतिहासिक रथ यात्रा को पुलिसिया अभिरक्षा में मनाया जाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती के साथ कमर कली है आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों से पुलिस प्रशासन समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से रथ यात्रा संपन्न कराए जाने के लिए शांति समिति के बैठक कर रननीति बनाई गई है यहां पर रथ यात्रा के अवसर पर भंडरा बाजार टांड़ में रथ मेला की तैयारी जोर शोर से चल रही है ऐतिहासिक रथ यात्रा को लेकर मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई की जा रही है भगवान के रथ का रंग रोगन कार्य भी की जा रही है रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेले के बीच में वॉलिंटियर्स कैंपस भी लगाया जा रहा है साथ ही सीसी टीवी कैमरा ड्रोन पांच ब्रैकेटिंग की व्यवस्था रहेगी इस बीच रथ यात्रा पर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा इधर रथ के दिन मेला स्थल पर अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी भंडरा के रथ यात्रा को कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु प्रशासनिक स्टेज थाना के निकट बनाया जाएगा साथ ही पांच जगह पर ब्रैकेटिंग की जा रही है जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत मसमानो मोड़, भौरो मोड़, अखिलेश्वर धाम गेट, नौडीहा मोड़, मस्जिद चौक में ब्रैकेटिंग लगाया जाएगा, इधर रथ यात्रा सह मेला आयोजन समिति के लोग मेला में स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवा देंगे साथ ही मंदिर समिति द्वारा 60 स्वयंसेवक तैयार रहेंगे मंदिर कमेटी के सेवक राधा मोहन शर्मा, ईश्वरी मोहन शर्मा, किशोरी मोहन शर्मा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि मेला में 2000 छोटे-बड़े दुकानें लगेंगी।151 साल से लग रही भंडरा रथ मेला।पहले मिडिल स्कूल में मंदिर था गोविंद राम ज्योतिषी के अगुवाई में पूजा सह मेला का आयोजन किया जाता था उसके बाद ब्रज किशोर राम पुरोहित के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना रथ यात्रा सम्मेलन के पावन अवसर पर कराया जाता था इधर उमानाथ शर्मा के बाद वर्तमान समय में जग निवास शर्मा और राधा मोहन शर्मा के द्वारा कराया जा रहा है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें