रक्तदान महादान होता है : आफताब आलम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा

भंडरा प्रखंड वकील अंबवा  के रहने वाली गीता उरांव ने अचानक 9:00 रात को फोन के माध्यम से 0+ ब्लड व्यवस्था के लिए अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा के सदर आफताब आलम से संपर्क की इस मामले को गंभीरता से लिया और उषा कुमारी 16 वर्ष को एक युनिट ब्लड डोनेट कर किया सहयोग।
आफताब आलम ने 13 वां ब्लड डोनेट करके लोगों को ये संदेश दिया कि जरूरत मंदों को ब्लड देना कोई बड़ी बात नही। ये नसीब नसीब की बात होती है जो कि सबों को मौका नही मिलती ऐसे कार्य करके गर्व होनी चाहिए कि मुझे एक इंसानियत का कर्तव्य को निभाने का मौका मिला और इस तरह का नेक कार्य करने का मौका हमलोगों के टीम को मिलता है कहीं ना कहीं इस बात को हम सभी लोग अपना दायित्व समझते हैं। इस तरह के कार्य सभी लोगों को मिलजुल कर बिना जात पात भेदभाव देखे करनी चाहिए ऐसे कार्य से एक नया समाज का निर्माण होता है जिसका नाम इंसानियत है। और मुख्य रूप से लोगों में जागरूकता आती है। इसमे मुख्य रूप से प्रखंड के ऑफिस सेक्रेटरी जनाब सलमान अंसारी और  प्रखंड के समाजसेवी प्रमोद उरांव, फगुआ उरांव भी भुमिका निभाया और ये आग्रह कियें कि सदर साहब आपके माध्यम से इस तरह का जो भी सराहनीय कार्य होती है । तो उस पर हम लोगों को भी शामिल करके भागीदारी निभाने का मौका दिया करें।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool