Search
Close this search box.

रक्तवीरों ने जरूरत मंद मरीजों को किया रक्तदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने शुक्रवार को सकलीगली निवासी गर्भवती महिला प्रीति कुमारी झूमावती अस्पताल में भर्ती थी,जिसका ऑपरेशन किया जाना था।उसे ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी,सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं था।फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर को इसकी जानकारी हुई,अस्पताल पहुंच कर रक्तदान करके जीवन बचाने का काम किया। परिजनों ने संस्था एवं प्रशांत का आभार प्रकट किया मौके पर लैब टेक्नीशियन शुभम गोस्वामी, रणधीर कुमार, विकास कुमार एवं आलोक कुमार मौजूद थे।ये प्रशांत का 80वा रक्तदान था। प्रशांत ने कहा जब तक स्वस्थ रहेंगे रक्तदान करते रहेंगे रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है। उन्होंने बताया संस्था के सहयोग से 8 अलग-अलग मरीजों को भी रक्तदान किया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें