राजमहल में बड़ा हादसा फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई ड्राइवर की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता की रिपोर्ट

साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल फेरीघाट  के समीप शनिवार को सुबह 7:45बजे दुर्घटना घटित हुई  बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार  सुबह आग बुझाने वाली दमकल गाड़ी के टैंकर में गंगा से पानी भरने के दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण पूरी गाड़ी गंगा में समा गई।यह घटना घटित तब हुई जब दमकल गाड़ी में ड्राइवर मोहम्मद सलीम और उनके साथी अरुण कुमार ही थे। ड्राइवर स्वयं किसी तरह बाहर आ गया। लेकिन उसका साथी गाड़ी के अंदर फंसा रहा और गाड़ी सहित गंगा में बह गया। लंबे समय से पानी में फंसे रहने की वजह से अरुण कुमार की मौत हो गई। दमकल गाड़ियां और  अरुण कुमार के शव को निकालने का प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया। क्रेन के माध्यम से दमकल गाड़ी को बाहर निकाला गया। तब तक अरुण कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्वर्गीय नागेश्वर महतो ग्राम धंगरडीहा थाना नवाजयपुर  जिला पलामू झारखंड अग्नि चालक का मौत हो गया। मौके पर राजमहल एसडीओ कपिल कुमार घटना स्थल पर जांच में जुट गए।वही घटना की जानकारी पाते ही राजमहल विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ,सीओ युसूफ शेख ,अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ,गंगा तट पर पहुंचे। पुलिस  की ओर इस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool