जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़: सोनाजोडी हॉस्पिटल रोड स्थित राजा मोटर्स में स्वराज ट्रैक्टर के नये शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस खास मौके पर कंपनी के नये मॉडल 744 एक्सटी 4एस4 की पहली खेप ग्राहकों को सौंपी गई। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार, रिंकू कुमार, अब्दुल सकुर, अनिसुर रहमान, महफूल हक, भोला कुमार और सारदा प्रसाद ओझा ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। राजा मोटर्स की यह पहल किसानों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है, जहां वे अत्याधुनिक ट्रैक्टर मॉडल्स की जानकारी लेकर सीधे खरीद सकते हैं। उद्घाटन के दिन ही 744 एक्सटी 4एस4 मॉडल की कई यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों में इस ट्रैक्टर के प्रति उत्साह स्पष्ट झलका।


