राज्यपाल ने दी शहीद एसपी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि,34वे शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हुए शामिल,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड धनबाद संवाददाता  राम दयाल साह
धनबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे शहीद रणधीर वर्मा की 34वी शहादत दिवस समिति द्वारा रणधीर वर्मा चौक शहीद स्मारक स्थल में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप राज्यपाल संतोष गंगवार शिरकत किये।राज्यपाल ने शहीद एसपी को श्रद्धांजलि दिया।वही शहीद एसपी की धर्मपत्नी डॉ रीता वर्मा,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,सांसद ढुलू महतो,विधायक राज सिन्हा, रागिनी सिंह,शत्रुध्न महतो,डीसी माधवी मिश्रा,एसएसपी एचपी जनार्दनन,जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह,पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,भाजपा नेत्री तारा देवी सहित प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस श्रद्धांजलि सभा जिला पुलिस की ओर शहीद को सलामी दी गई।श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों ने भजन प्रस्तुति से शहीद श्रद्धांजलि अर्पित की। वही शहादत दिवस के मौके पर संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस महकमा ने शहीद एसपी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। वही मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि युवा शहीद रणधीर वर्मा की शहादत से सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।शहीद वर्मा का बलिदान यह बताता है कि हमें अपने कर्तव्य समर्पण के प्रति हमेशा अडिग रहना है। उन्होंने न सिर्फ ख़ालिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लिया बल्कि उन्हें मार भी गिराया, अपने प्राणों कि आहुति दी।उन्होंने जो कार्य किया उसे हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि वे 1989 में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे,प्रो. रीता वर्मा के साथ थे।ज़ब वे शहीद वर्मा की शहादत का जिक्र करतीं थीं और आज आकर जो समझा इससे समझ में आता है कि लोग देश के लिए कुर्बानी किस ढंग से करते है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool