रानीश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रंगालिया पंचायत में पी एम जनमन योजना अन्तर्गत बन रहे आवासों का किया निरक्षण।          ‌
पंचायत सचिव को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया निर्देश जनमन आवास योजना के लाभुकों से लिखित पत्र लेकर कठित व्यक्ति पर कानूनी करवाई की जाएगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका

उप राजधानी दुमका के उपयुक्त, दुमका के निदेशानुसार शनिवार को रानीश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्धारा रानीश्वर प्रखंड के अन्तर्गत रंगालिया पंचायत में पी एम जनमन योजना अन्तर्गत बन रहे आवासों का निरक्षण किया गया। दो आवास में फायडेंसन का कार्य किया गया है, एक आवास में डी पी सी तक कार्य हुआ हैं और एक आवास में अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। इस संबंध में पूछताछ करने पर लाभुकों के प्रति और पुत्र के द्वारा यह बताया गया कि सादीपुर पंचायत के तारापद बाउरी के नाम का व्यक्ति बैंक खाता से बहला फुसला के 5 से 6 माह पहले राशि निकलवा लिया है और आवास नहीं बन रहा है। फोन करने पर फोन भी नहीं उठाता है। निरीक्षण के दौरान रानीश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्धारा कठित व्यक्ति को 3 बार फोन किया गया परंतु उस व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि लाभुकों से लिखित आवेदन प्राप्त करें ताकी तारापद बाउरी के विरूद्ध कानूनी करवाई किया जा सके। निरक्षण के दौरान संबंधित पंचायत सचिव कनिया अभियंता एवं अन्य व्यक्ती उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool