जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।
उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर में उपायुक्त के निदेशानुसार सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्धारा प्रखंड के सभी मुखिया गण, पंचायत सचिव एवं सभी रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा के दौरान अबूआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, ग्रामीण मनरेगा के तहत् विभिन्न योजनाओं तथा 15 वीं वित्त से संबंधित योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए विभागीय निर्देशो की जानकारी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बैठक में बताया गया कि हाल के दिनों में पंचायतों के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुआ कि विभागीय निदेशों का उल्लंघन करते हुए 15 वित्त योजनाओं में भुगतान किया गया। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीयो निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के विषय में भी निदेशत दिया गया कि योग्य लाभुकों का जांच पड़ताल के उपरांत ही पंचायत स्तर से स्वीकृति करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता, मो अख़्तर अंसारी, कनिया अभियंता पुनीत कुमार सहा, सोमनाथ दत्ता, रबिंद्रनाथ टैगोर, सभी पंचायत सचिव, पंचायत के मुखिया गण, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।