रामगढ़ विधानसभा कांटे की टक्कर में जीती कांग्रेस की ममता देवी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



मोहम्मद इरफान जागता झारखंड ब्यूरो चीफ रामगढ़

रामगढ़ , विधानसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ में रोचक मुकाबला देखने को मिला! शुरुआत से बढ़त बनाए हुए आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी को आखिरी कुछ राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और अंतिम राउंड के रोचक मुकाबले में कांग्रेस पार्टी की ममता देवी को 6790 मतों से विजय हासिल हुआ! कांग्रेस पार्टी की गठबंधन उम्मीदवार श्रीमती ममता देवी को कुल 89818 मत मिले! दूसरे स्थान पर आजसू पार्टी के सुनीता चौधरी को कुल 83028 मत प्राप्त हुए! तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पानेश्वर कुमार को 70979 मत प्राप्त हुए! रामगढ़ का मुकाबला काफी कांटे की टक्कर वाला रहा जहां आखिरी तक किसी को पता नहीं था कि कौन जीतेगा आखिरकार आखिरी के तीन राउंड में ममता देवी ने बढ़त बनाया और जीत हासिल किया लेकिन इस जीत में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बड़ा योगदान रहा! टाइगर जयराम महतो की पार्टी ने जिस तरीके से 70 हजार से ज्यादा मत लाया इससे रामगढ़ में उनकी भी चर्चा जोरों पर है! कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में जहां सभी का समर्थन प्राप्त हुआ वही अल्पसंख्यक समुदाय ने एक मुस्त मतदान ममता देवी के पक्ष में किया जिसका जिक्र खुद रामगढ़ की जनता कर रही है! जीत के बाद ममता देवी को मुबारकबाद देने वालों का ताता लग गया जिसमें शहजादा अनवर जोया परवीन मुन्ना पासवान बजरंग महतो गौरी शंकर महतो अमित महतो मोहम्मद मिकाइल मोहम्मद माशूक मोहम्मद इजराइल अशरफी चाडी मुखिया जाकिर अख्तर मोहम्मद लतीफ बंदा मोहम्मद कौसर रजा मोहम्मद निसार मोहम्मद तनवीर आलम मोहम्मद फखरुद्दीन मोहम्मद जावेद मुखिया सतीश मुर्मू संतोष सोनी जनार्दन पाठक प्रकाश करमाली महताब राही एवं हजारों समर्थक मुबारकबाद देते नजर आए! रामगढ़ की जनता का कहना है हेमंत सरकार को मैया लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया जिससे प्रचंड जीत गठबंधन की हुई है अब हेमंत सरकार ने जो वादा किया है उसको वह पूरा करें और प्रत्येक मैया को ₹2500 का मैया सम्मान योजना का लाभ अभिलंब दे साथी वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन और जितने भी तरह के पेंशन बकाया है उन सब को भी जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाए और अपना वादा पूरा करें!

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool