Search
Close this search box.

रायडीह, टोटो,अरमई ,अमबोआ, कतरी ,कोटाम आदि में निकाला मोहर्रम का जुलूस ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायडीह में- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा मोहर्रम का ऐतिहासिक मेला सह मोहर्रम आखाड़ा ।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : मोहर्रम मेला में 4 गांव का किया गया ताजिया मिलन,आखाड़ा में एक से बढ़कर एक अस्त्र-शस्त्र का खेल का हुआ प्रदर्शन मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार को रायडीह प्रखंड के पुरानी रायडीह में ताजिया मिलन मेला सह मोहर्रम आखाड़ा का आयोजन किया गया। यह मेला सह मोहर्रम आखाड़ा 1904 ई से लगातार लगता आ रहा है, मेले में प्रखंड के चार गांव नवागढ़ पतराटोली, बरगीडांड़, महुआटोली व पुरानी रायडीह का ताजिया मिलन किया गया । साथ ही फातिया खानी कर हुसैन के सदके में सभी अमन चैन की दुआ मांगी गयी मेले में आकर्षण का केंद्र बना ताजिया, सिपड़ व झांकी शेरे अली का तलवार ” जुल्फेकार”, व इमाम हुसैन का शहीद ए कर्बला इस एतिहासिक मेला सह मोहर्रम आखाड़ा का मुख्य अतिथि के रुप में रायडीह बीडीओ प्रधान हंसदाक थे उन्होंने अपने संदेश में कहा की जिस प्रकार सभी समुदाय के लोग इस मेले का आयोजन किये है काबिले तारीफ है इस प्रकार का एकता शायद ही कहीं होगा यह पुरे देश में एक मिशाल कायम करेगा और जिस प्रकार से अस्त्र-शस्त्र से खेल का प्रदर्शन किया गया है इसे लगातार अभ्यास में रखे यह हमे स्वास्थ्य रहने में मदद करेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा की मोहर्रम पर्व हुसैन के शहादत में मनाया जाता है और इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए अपनी शहादत दे दी उन्होंने सच्चाई के लिए सर कटाना चहा, पर सर झुकाना नहीं चाहा हमें उनके नक्शे कदम पर चलने की जरुरत है वहीं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ने कहा की मुस्लिम समुदाय के लोग शिक्षा में काफी मेहनत करें बच्चों को पढाए तभी आपका विकास होगा। वहीं मुस्लिम युवाओ के द्वारा एक से बढ़कर एक खेल कर्तब अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर चारो गाँव से जुटे बुजुर्ग बुद्धिजीवी गणमान्य सभी समुदाय के अभिभावकों को पगड़ी पोसी व बैच देकर सम्मानित किया गया। इसके पुर्व मोहर्रम की नवमी तारीख शनिवार रात्रि नवागढ़ पतराटोली मे भव्य मोहर्रम जुलुस निकाला गया, जुलुस नवागढ़ पतराटोली इमाम बाडा़ से शुरू होकर नेशनल हाईवे 43 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्बला मुहल्ला तक गया जहां ताजिया का मिलान किया गया, तत्पश्चात जुलुस पुनः इमाम बाडा़ पहुंच कर संपन हुआ। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायडीह प्रशासन तैनात थे, इस मौके पर जीप सदस्य रश्मी मिंज ,हाफिज जहिरउद्दीन हबीबी अंजुमन के नायक सदर अफसर आलम जॉइंट सेक्रेटरी सरवर आलम पूर्व सचिव अंजुमन शहजाद अनवर लीगल सेल के एडवोकेट मीर मिराज, मोहम्मद कौसर मोहम्मद अख्तर अनवर हुसैन शकील खान मोहम्मद इम्तियाज खान इम्तियाज आलम उर्फ बबलू और तस्लीम खान, नसीम खलीफा तारिक अनवर मोहम्मद आसिफ खान साहब वसीम इंजीनियर इमाम भाई मोहन मामा हुसैनी असरफ राय लालो, तबरेज खान, मकसुद खान, खुर्शीद आलम, तौहीद आलम, विनोद गुप्ता, रितेश गुप्ता, राजेन्द्र साहु, अफरीदि, आसीफ, प्रवेज खान, महबुब, वारिस खान, आकीब खान सहित सैकड़ो मुस्लिम धर्वलंबी मौजुद थे। मंच का संचालन पत्रकार खुर्शीद आलम ने किया ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें