राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य के लिए सामूहिक संकल्प

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ अमजद हुसैन देवघर

मधुपुर, 17 दिसंबर: करों प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि गुलाम असरफ राजू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय के कर्मियों और छात्राओं की मुख्य उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने कहा, “हर छात्र-छात्रा को कृमि की दवा दी जानी चाहिए ताकि कोई भी इससे वंचित न रह जाए! यह दवा बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए जरूरी है।” उन्होंने अपील की कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में बच्चों को कृमि से बचाने के लिए दवा खिलाने की प्रेरणा दें। मंत्री प्रतिनिधि गुलाम असरफ राजू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “सरकार का यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। हमें मिलजुलकर इसे सफल बनाना है ताकि सभी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सके!” कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन चैताली नंदन, राकेश कुमार राय, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव जितेंद्र प्रसाद यादव, मंदाकिनी हेंब्रम, सरोज कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने एक बार फिर सभी को स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्त्व पर जोर देने का अवसर दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक संकल्प का संदेश दिया।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool