राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 में सिमडेगा की समूह की दीदियों के द्वारा लगाया गया स्टाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा
राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024 -25 का शुभारंभ 20 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के कर कमल के द्वारा किया जाएगा यह महोत्सव 6 जनवरी तक रहेगा जिसके लिए पूरे देश से खादी एवं समूह की दीदियों के द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रमोशन एवं बिक्री किया जाएगा। इसके लिए सिमडेगा जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शांति मार्डी के निर्देश एवं देख रेख पर समूह की दीदियों के द्वारा एवं किसान उत्पादक समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया गया है। केरसई प्रखंड से लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा खादी का वस्त्र जिसमें तोलिया स्टॉल बंडी, पारंपरिक साड़ियां, शॉल, चादर, धोती, कुर्ता, हैंड पर्स आदि लगाया गया है। कोलेबिरा प्रखंड से कोलेबिरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा रागी के विभिन्न उत्पाद जैसे रागी लड्डू, मिक्सचर, आटा, पापड़ आदि लगाया गया है इसके अलावा बेसन लड्डू, काली तिल का लड्डू, अचार खजला, पापड़ आदि लगाया गया है। सिमडेगा प्रखंड से शिव आजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा मिक्सर एवं मटर मिक्सर, बिस्कुट आदि का उत्पाद लगाया गया है। ठेठईटांगर के द्वारा उरद बड़ी, चावल बड़ी, मूंग दाल का पापड़, मुरही, चूड़ा एवं विभिन्न प्रकार का तेल जैसे कुजरी का तेल, तिल का तेल, कुसुम का तेल, करंज का तेल उत्पाद सरस में समूह की दीदियों के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त पाकरटांड़ प्रखंड से विकास आजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों के द्वारा उत्पादित जीरा फुल चावल एवं सोनम चावल महोत्सव में उतारा गया है। इसके अतिरिक्त ठेठईटांगर एवं पाकरटांर प्रखंड के द्वारा सुखा साग के विभिन्न प्रकार सरस मेले में उतारे गए हैं जिनमें प्रमुख है चकोर साग, माथा साग, सारू साग, कांदा साग, सरला साग आदि। सभी उत्पाद पलाश ब्रांड अंतर्गत है एवं सभी पर फूड सिक्योरिटी एंड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का लाइसेंस नंबर अंकित है। लगाया गया स्टॉल बहुत ही आकर्षक लग रहा है और काफी मात्रा में परिदर्शक भी स्टॉल पर आने लगे हैं जिससे दीदियां काफी उत्साहित है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool