राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीड़ी गुटखा की दुकानों पर की गई छापामारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

शुक्रवार को नाला आमबगान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बाजार स्थित विभिन्न दुकानों में छापामारी की गई। इस अवसर पर जिला परामर्शी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जामताड़ा के अधिकारी डाॅ  सर्वीणा सिन्हा ने पान मशाला आदि बेचने वाले दुकानों में छापामारी कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा वर्जित सामग्री बेचने से संबंधित बिन्दुओं का अवलोकन किया।इस दौरान पूछने पर उन्होंने बताया कि जो लोग बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचते हैं उन दुकानों पर छापामारी की और देखा कि वे लोग बोर्ड नहीं लगाए है जो कि धारा 6 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आज बस चलान काटा गया है चेतावनी दे दी गई है कि बिना बोर्ड लगाए बेच नहीं सकते। 18 साल के कम बच्चों को नहीं बेचना है बिना वार्निंग मैसेज वाली प्रोडक्ट को नहीं बेचना है। इस अवसर पर नाला पुलिस पदाधिकारी अपने सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool