राहुल गांधी पर केस के विरोध में सड़कों पर कांग्रेसी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो जागता झारखंड, कटिहार(बिहार)

राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. बी.आर. आंबडेकर पर दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है। उधर, संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने के आरोप में दर्ज मुकदमे का विरोध भी शुरू हो गया है।
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन।
शुक्रवार को शहर के शहीद चौक पर नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मशरूर आलम पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव खेल कुद प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शमशाद आलम के अगुवाई में कांग्रेसियों ने अमित शाह के बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया एवं गृह मंत्री का पुतला फूंका। मौके प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान प्रदेश कांग्रेस के नेता अररिया जिला कांग्रेस के प्रभारी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कटिहार प्रेम राय मौजूद रहे।
शहीद चौक पर पर जुटे कांग्रेसियों ने बाबा साहब के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर नमन किया फिर गांधी जी के प्रतिमा के सामने उन पर हुई टिप्पणी को लेकर रोष जताया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने कहा की अदानी को बचाने को लेकर सरकार किसी भी स्तर तक जा सकती है। भाजपा का असली भावना अंबेडकर जी को लेकर सामने प्रकट हो गया है इसलिए ये अब विपक्ष से डर रहे हैं हमारा संविधान अंबेडकर जी की देन है और इस देश की जनता की देन है और हमारी आजादी की लड़ाई की देन है और उनके इस तरह से अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा।
प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रेम राय ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफ़ी मांगें और इस्तीफा दें। इसके साथ ही सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, मामले की गंभीरता से जांच कराने की बात भी कही। कांग्रेस नेताओं ने सबसे पहले केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रेम राय ने कहा कि आंबेडकर पूरे देश के लिए पूजनीय हैं, काशी के सांसद और पीएम ने गलती नहीं मानी बल्कि अमित शाह के बयान के बचाव किया। “उन्होंने छह-सात ट्वीट किए, इसकी क्या ज़रूरत थी? अगर बाबासाहब के बारे में कोई ग़लत बोलता है, उसको अपने कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। ये दुर्भाग्य है कि एकp दलित नायक, जो देश में सबके लिए पूजनीय हैं भाजपा उनका अपमान कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब मौका मिलता रहा भाजपा ने संविधान से छेड़छाड़ या उसमें परिवर्तन की प्लानिंग बनाई। अब संविधान निर्माता पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह को माफ़ी मांगनी चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से आईटी सेल के प्रदेश सचिव नितिन सिन्हा, माधव पांडे, सौरभ कुमार, विक्रम पासवान संजय मुर्मू, पिंटू चंद्रवंशी, ध्रुव कुंडू, राजेश कुमार, आदित्य चौधरी सुदर्शन कुमार फिरोज आलम राजू कुमार, रिंकू महतो, मोहम्मद अल्फाज मोहम्मद, अनीस छोटू, मोहम्मद अमान, सोनू कुमार, जहांगीर आलम, लाडो खान, नसीम अंसारी इंतकाफ आलम सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool