जागता झारखंड संवाददाता : रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, रमज़ान कॉलोनी कांटाटोली ब्रांच में 7 दिवसीय समर कैंप का भव्य और सफल आयोजन किया गया। यह समर कैंप बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। इस कैंप में स्कूल के साथ-साथ अन्य स्कूलों से भी लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। समर कैंप के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें खेल प्रतियोगिताएं, आर्ट एंड क्राफ्ट, नो-फायर कुकिंग जैसी रचनात्मक और मज़ेदार एक्टिविटीज़ शामिल थीं। समापन समारोह के दिन एक रंगारंग मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में बच्चों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें गर्ल्स ज्वेलरी, पानी पूरी, कोल्ड ड्रिंक्स, नाइट ने कैंडीज़ तथा विभिन्न गेम स्टॉल्स शामिल थे। बच्चों के लिए खासतौर पर लगाए गए जंपिंग झूले ने मेले को और भी रोमांचक बना दिया।अभिभावकों के लिए भी विशेष खेल आयोजित किए गए जैसे ब्लो द कप और ब्लाइंडफोल्ड – अपने बच्चे को पहचानो, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।समर कैंप के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार हैंग्रुप A – ट्रेजर हंट प्रतियोगिता1. मोहम्मद अवान2. हिबा हसन3. आयशा फातिमागुब्बारा फोड़ प्रतियोगिताआइरा मिशीस्ट्रॉ और कप गेमतबिश, हमजा शहनवाज, नितिन कुजूरबॉल बैलेंसिंग गेमहसनैन कुरैशी, एलेक्स लकड़ादूसरे विजेता: जाहिदा परवीन, हिबा हसन, रियान अहमदग्रुप B – बॉलिंग गेम प्रतियोगिताअहमद इमरान, मोहम्मद अर्हानदूसरे विजेता: अलशबा नाज़, अक्शा फिरदौस, आयशा रहमानग्रुप C के विजेताअदनान आलम, नोमान अख्तर, मोहियुद्दीन अंसारीइस आयोजन का नेतृत्व स्कूल की प्रधानाचार्या सोनी सितारा केरकेट्टा ने किया। उनके साथ अकादमिक इंचार्ज मिस कहकशां, एक्टिविटीज़ इंचार्ज मिस सबा गुलनार और शिक्षक-शिक्षिकाओं – केहकशां परवीन, आयशा वसीम, सरिता लकड़ा, शहजादी फातिमा, मंतशा खान, शाइमा फिरदौस, रिया मुंडा और सलमान खान ने भी अहम योगदान दिया। स्कूल की कर्मचारी रेनू मुंडा ने आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्या सोनी सितारा केरकेट्टा ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि उन्होंने इसमें सहयोग, रचनात्मकता और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सीखे। बच्चों और अभिभावकों ने समर कैंप की गतिविधियों और स्कूल के उत्कृष्ट आयोजन की भरपूर सराहना की।



