रेलवे सुरक्षा बल ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



  देवघर ब्यूरो चीफ जागता झारखंड
मधुपुर/सितारामपुर : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतारामपुर ने 75वां संविधान दिवस समारोह के तहत हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कैंपेन का आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया! इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें हमारे संविधान की महत्ता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक मदन पासवान ने बताया,संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से शुरू हुआ है और यह समारोह संविधान में निहित मूल्यों को दोहराने और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करने का एक प्रयास है!उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यालयों में भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।रविवार को सीतारामपुर रेलवे सुरक्षा बल ने स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीतारामपुर स्टेशन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।इस दौरान आरपीएफ के रूपाई सरदार और अन्य जवान भी उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें संविधान के महत्व के बारे में प्रेरित किया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool