लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में सुनवाई आज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

साहिबगंज। चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा लकड़ी माफियाओं के द्वारा सरकारी नदी व सरकारी सड़क किनारे अवैध रूप से काटे गए सैंकड़ों पेड़ों की कटाई के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हेतू एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-ओए 108/2024 की सुनवाई पीठ के जुडिशियल मेंबर न्यायमूर्ति बी.अमित स्थालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा आज दिन के 10:30 बजे से करेगी.सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद नसर कोलकाता पहुँच गए हैं.आज की सुनवाई पर पुलिस प्रशानिक पदाधिकारियों समेत लकड़ी माफियाओं की नजरें टिकी हुई है.
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool