लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार

लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत विगत 2 दिसंबर 2024 को बालूमाथ के मकईयाताड़ ग्राम- कुशमाही साइडिंग जाने वाली मोड़ के पास तुबेद कोलयारी से कोयला लोड करके आ रहे एक हाईवा एवं मकईयाताड़ के पास खड़ी एक अन्य हाईवा ट्रक को अज्ञात अपराधियों के द्वारा आग लगा दिया गया था।  फायरिंग की घटना किया गया था साथ ही टीएसपीसी के जेल में बंद कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझू उर्फ मंगल जी पे.दामोदर गंझू सा. पिंडरकॉम थाना- बलूमाथ , जिला- लातेहार के नाम से पर्चा भी फेंका गया था जिसमें लातेहार जिला के ट्रांसपोर्टरो ठेकेदारों, कोयला व्यवसायी, बालू कारोबारी आदि को प्रदीप गंझू के नाम पर धमकी दिया गया था और लेवी नहीं देने वालों के विरुद्ध विध्वंसक  कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी । जिसके आलोक में बालूमाथ थाना कांड संख्या 134 /2024 दिनांक 2.12.2024 धारा126(1)/115/109(1)/324(5)/324(6)/308(4)/326(f)BNS 27 आर्म्स एक्ट और 17 CLA दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि 7 अपराधियों के द्वारा गीरोह  बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। सात अभियुक्तों द्वारा कार्य किया गया था।  जिसमें   छः  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों ने अपना- अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही इस घटना में प्रयोग किए गए 2अग्नि शास्त्र भी इनके निशान देही पर बरामद किया गया है। इसके पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा 1 अक्टूबर 2024को मगध कोलवरी  के दो 20 नंबर कांटा में एक लोडेड हाईवा ट्रक और 18 अक्टूबर 2024 को चमातू गांव जाने से पहले पुलिया पर एक लोडेड हाईवा ट्रक को आग लगा दिया गया था।  सारे अपराधी जेल में बंद TSPC प्रदीप गंझू पूर्व मंडल जी के नाम पर बालूमाथ बरियातू हेरंज क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टर ठेकेदार व्यापारी इत्यादि लोगों को धमकी देकर लेवी वसूलने का कार्य किया जाता था। इस गिरोह में  शामिल सदस्य पूर्व में हत्या जैसे संगिन अपराधों में जेल जा चुके हैं। इन अपराधियों से बरामद हथियारों में एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक 7.65 का देसी निर्मित पिस्टल, दो आदद 7.65 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल,  छः मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल किया गया पेट्रोल जार बरामद किया गया।  गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुनील गंजू पिता- स्वर्गीय भोगल गंझू, ग्राम- जाटा मूरपीरि थाना- बुड़मु  , जिला – रांची ,  संजय भगत उर्फ संदीप कुमार भगत पिता- स्वर्गीय रामसहाय भगत ग्राम-  मुखिया, पोस्ट-
मुरपा, थाना- बालूमाथ जिला- लातेहार, कैलाश गंझू उम्र- लगभग 19 वर्ष पिता- सिदाम गंझू ग्राम – तुरहातू थाना- बरियातू जिला- लातेहार  मनोज ठाकुर उम्र-  लगभग 27 वर्ष पिता- स्वर्गीय बनवारी ठाकुर ग्राम- हेमपुर थाना- बालूमाथ जिला- लातेहार , बबन सिंह भोगता उम्र- 24 वर्ष पिता- मधु गंझू ग्राम- नवतार इचाक शीला , थाना- सिमरिया जिला चतरा, दिलीप उरांव उम्र -लगभग 27 वर्ष पिता- बबलू उरांव ग्राम- कुटकी पुरना डीह, थाना – पिपरवार जिला- चतरा। छापामारी दल के पुलिस कर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक श्री परमानंद बिरवा, बालूमाथ अंचल बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय , पुलिस निरीक्षक अनुभव सिन्हा, पिकेट प्रभारी अमरवाडीह, पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार, बालूमाथ थाना पुलिस निरीक्षक होसेन डाग, बालुमा थाना पुलिस निरीक्षक विकास कुमार ,  बालूमाथ के सशस्त्र बल तथा अमरवाडीह पिकेट के सशस्त्र बल थे उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लातेहार जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने दी।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool