लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा दिव्यांग बंधुओ को नि: शुल्क कृत्रिम हाथ पैर प्रदान करने के लिए नापी का कार्य 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार


लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा मोती मातृ सेवा सदन, नयाबाजार में  लगाए गए नि: शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर में अब तक कुल 78 दिव्यांग बंधुओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनकी मापी का कार्य जारी है । अब नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा । लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल ने कहा कि जिनका पैर या हाथ तिरछा है उनका शिविर में कृत्रिम हाथ पैर के लिए नापी नहीं हो सकता उनका पटना के अस्पताल जाकर ही ईलाज संभव है । सेवा कार्य में क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया , मीनू रामूका, बबीता अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन सारिका खेतडीवाल, मधु जैन, रिंकू सरावगी लगी रही । दिव्यांग बंधुओ और सहयोगियों को खाना भी खिलाया गया।  निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल एवं कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने सेवा कार्य में भाग लिया और लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना को बधाई दी।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool