लालूड़ीह हुसैनी मस्जिद में खतमें कुरान की महफिल सजाई गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन
तोपचांची/धनबाद


नालापार इस्लामपुर मंसूरी मोहल्ला लालूडीह गोमो के हुसैनी मस्जिद में खतमें कुरान की महफिल का आयोजन किया गया। इस मोके पर कुरान हिफज कर नए हाफिज बने हाफिज इसहाक वल्द अब्दुल गफूर साकिन मिर्चाटांड़ तेलो के रहने वाले है। जो हुसैनी मस्जिद में पढ़ते हैं। उन्होंने
कुरान शरीफ मुकम्मल अपने सीने में महफूज कर लिया है। इस खुशी के मौके पर मस्जिद में शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मस्जिद के इमाम व खतीब अब्दुल वाहिद रजा ने कहा कि इस मस्जिद में इस वक्त 12 बच्चे कुरान शरीफ की तालीम हासिल कर रहे हैं। बहुत जल्द और भी बच्चे यहां से तालीम पाकर हफीजे कुरान बनेंगे। उन्होंने कहा कि किताबों में जो सबसे अफजल है उसे कुरान कहते हैं, उतारा है इसे जिसने उसे रहमान कहते हैं,बसाले अपने सीने में जो इसके 30 पारो को, जमाने भर में उसको हाफिज ए कुरान कहते हैं। मौके पर अब्दुल वाहिद रजा इमाम, मो.जावेद मंसूरी सदर, सोनू खान खजांची, खुर्शीद मंसूरी, इसराफिल मंसूरी, मोहम्मद मजहर मंसूरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool