जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल थाना कांड संख्या 40/24 के प्राथमिकी अभियुक्त छोटु यादव पिता – स्व0 निखिल यादव गढतालाब थाना राजमहल जिला साहीबगंज को 115 लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा पूछताछ में इसमें संलिप्त और लोगों का नाम बताया। जिसको लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी राजमहल गुलाम सरवर,पु0अ0नि0 उपेंद्र प्र यादव स0अ0नि0 कालीपद मूर्मू सहित सशस्त्र बल राजमहल थाना के मौजूद थे।
