लोयाबाद में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, गरीबों को कंबल वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड धनबाद संवाददाता जितेंद्र चौधरी

लोयाबाद के कनकनी नंबर 7 में आज 50 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बाघमारा के भावी विधायक श्री शरद महतो ने नारियल तोड़कर किया। कार्यक्रम के दौरान बढ़ती ठंड से राहत देने के लिए सैकड़ों गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए।समाजसेवी विनय चौहान ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से वोल्टेज की समस्या थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे। उन्होंने इस समस्या को सांसद ढुल्लू महतो और विधायक शरद महतो के समक्ष रखा, जिसके बाद ट्रांसफार्मर को तुरंत लगवाया गया।इस अवसर पर श्री शरद महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे मौके पर,उमेश चौहान,मनोज मुखिया, महावीर पासी, यूराज चौहान, मदन चौहान,रबिंद्र चौहान ,गोलू चौहान, सूरज नोनिया, नारायण साव,अशोक भुइया,विकी चौहान, संजय रविदास ,रंजय चौहान, आदि उपस्थित थे
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool